Top 5 Best Phones Under 35000
आज हम 35,000 के तहत 5 सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफ़ोन के बारे में बात करेंगे, जिनमें सर्वश्रेष्ठ कैमरा, बैटरी लाइफ, स्टोरेज, गेमिंग मोड, प्रदर्शन शामिल हैं और कुल मिलाकर वे आपके बजट में सर्वश्रेष्ठ हैं।
Realme, Oppo, vivo, Redmi कंपनी पहले से ही 35,000 के तहत अपना सबसे अच्छा फोन लॉन्च करती है। हमने पूर्ण विनिर्देश के तहत 35,000 के तहत शीर्ष 5 स्मार्टफोन की सूची बनाई है।
.
1) OPPO Reno5 Pro 5G
इस लिस्ट में पहला नाम आता है Oppo Reno5 Pro 5G का ! Oppo Reno5 Pro 5G की बात करें तो यह 05 जनवरी 2021 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.5 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 173 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2400 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रयोग किया गया है। यह 8GB तथा 12GB RAM के साथ में मार्केट में उपलब्ध है। तथा 128GB, 256GB की इसकी स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Mediatek MT6889Z Dimensity 1000+ (7nm) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 11
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे चार मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 64MP + 8MP + 2MP + 2MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 32MP का है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 4350mAh की है जो 65W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।PRICE - For 8 GB RAM and 128 GB Storage - 33,897/-
2) OnePlus 7T
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है OnePlus 7T का।
OnePlus 7T की बात करें तो यह 27 सितम्बर 2019 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.5 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 190 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2400 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रयोग किया गया है। यह 8GB RAM के साथ में मार्केट में उपलब्ध है। तथा 128GB की इसकी स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Qualcomm SM8150 Snapdragon 855+ (7 nm) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे तीन कैमरे दिए गए हैं जो 48MP + 16MP + 12MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 16MP का है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 3800mAh की है जो 30W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।PRICE - For 8 GB RAM and 128 GB Storage - 34,999/-
3) OPPO Reno 4 Pro
हमारी लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है Oppo Reno 4 Pro को।
Oppo Reno 4 Pro की बात करें तो यह 05 अगस्त 2020 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.5 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 161 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2400 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रयोग किया गया है। यह 8GB RAM के साथ में मार्केट में उपलब्ध है। तथा 128GB , 256GB की इसकी स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Qualcomm SM7125 Snapdragon 720G (8 nm) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे चार कैमरे दिए गए हैं जो 48MP + 8MP + 2MP + 2MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 32MP का है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 4000mAh की है जो 65W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।PRICE - For 8 GB RAM and 128 GB Storage - 34,990/-
4) Realme X50 Pro
Realme X50 Pro की बात करें तो यह 05 मार्च 2020 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.44 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 205 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2400 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रयोग किया गया है। यह 6GB,8GB, 12GB RAM के साथ में मार्केट में उपलब्ध है। तथा 128GB , 256GB की इसकी स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Qualcomm SM8250 Snapdragon 865 (7 nm) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे चार कैमरे दिए गए हैं जो 64MP + 12MP + 8MP + 2MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं जो कि 32MP , 8MP के है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 4200mAh की है जो 65W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।PRICE - For 8 GB RAM and 128 GB Storage - 31,999/-
5) Google Pixel 4A
इस लिस्ट में अंतिम नाम Google Pixel 4A का है।
Google Pixel 4A की बात करें तो यह 20 अगस्त 2020 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 5.81 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 143 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2340 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास 3 का प्रयोग किया गया है। यह 6GB RAM के साथ में मार्केट में उपलब्ध है। तथा 128GB की इसकी स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Qualcomm SDM730 Snapdragon 730G (8 nm) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे केवल एक ही मुख्य कैमरा दिया गया है जो 12.2MP का हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 8MP का है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 3140mAh की है जो 18W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।PRICE - For 6 GB RAM and 128 GB Storage - 31,999/-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें