Top 5 best Gaming Phones under 25000
25000 के तहत बेस्ट गेमिंग फोन: आज हम सबसे अच्छा गेमिंग फोन ढूंढ रहे हैं जो एक शक्तिशाली चिपसेट, डुअल रियर कैमरा, एक फिंगरप्रिंट सेंसर, और एक बड़ी बैटरी के साथ आपके बजट में आता है। यदि आप एक नए सर्वश्रेष्ठ गेमिंग स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो यहां 25000 के तहत सर्वश्रेष्ठ गेमिंग फोन की हमारी सूची है। तो चलिए समय बर्बाद नहीं करते हैं।
1) Samsung Galaxy M51
इस लिस्ट में पहला नाम आता है Samsung Galaxy M51 का ! Samsung Galaxy M51 की बात करें तो यह 11 सितम्बर 2020 को रिलीज हुआ था! यह मोबाइल 6.7 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वनज 213 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2400 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास 3+ का प्रयोग किया गया है। इसमें 6GB, 8GB RAM है तथा 128GB की स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Qualcomm SDM730 Snapdragon 730G ( 8nm) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10 पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे चार मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 64MP + 12MP + 5MP + 5MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 32MP का है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 7000mAh की है जो 25W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
PRICE - FOR 6GB RAM & 128 GB Storage - 22,999/-
For 8 GB RAM and 128 GB Storage - 24,999/-
2) Realme X3
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है Realme X3 का। ! Realme X3 की बात करें तो यह 30 जून 2020 को रिलीज हुआ था! यह मोबाइल 6.6 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वनज 202 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2400 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रयोग किया गया है। इसमें 6GB, 8GB RAM है तथा 128GB की स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Qualcomm SM8150 Snapdragon 855+ ( 7 nm) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10 पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे चार मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 64MP + 12MP + 8MP + 2MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं जो कि 16MP और 8MP के है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 4200mAh की है जो 30W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
PRICE - FOR 6GB RAM & 128 GB Storage - 24,999/-
3) Redmi K20 Pro
हमारी लिस्ट में तीसरा नम्बर मिला है Redmi K20 Pro को! Redmi K20 Pro की बात करें तो यह 01 जून 2019 को रिलीज हुआ था! यह मोबाइल 6.39 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वनज 191 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2340 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रयोग किया गया है। इसमें 6GB, 8GB RAM है तथा 64GB, 128GB और 256GB की स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Qualcomm SM8150 Snapdragon 855 ( 7 nm) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 9.0 पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे तीन मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 48MP + 8MP + 13MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 20MP का है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 4000mAh की है जो 27W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
PRICE - FOR 6GB RAM & 64 GB Storage - 24,999/-
4) One Plus Nord
One Plus Nord की बात करें तो यह 04 अगस्त 2020 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.44 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वनज 184 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2340 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रयोग किया गया है। इसमें 6GB, 8GB, 12GB RAM है तथा 64GB, 128GB और 256GB की स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Qualcomm SM7250 Snapdragon 765G ( 7 nm) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10 पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे चार मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 48MP + 8MP + 5MP +2MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं जो कि 32MP और 8MP के है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 4115mAh की है जो 30W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अधिक जानकारी......
PRICE - FOR 6GB RAM & 64 GB Storage - 24,999/-
5) Xiaomi Mi 10i
इस लिस्ट में अंतिम नाम Xiaomi Mi 10i का है। Xiaomi Mi 10i की बात करें तो यह 08 जनवरी 2021 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.67 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वनज 214.5 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2340 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रयोग किया गया है। इसमें 6GB, 8GB RAM है तथा 128GB की स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Qualcomm SM7250 Snapdragon 765G ( 7 nm) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10 पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे चार मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 108MP + 8MP + 8MP +2MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 16MP का है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 4820mAh की है जो 33W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अधिक जानकारी......
PRICE - FOR 6GB RAM & 64 GB Storage - 21,999/-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें