Top 5 Best Camera Phone Under 20000
महंगे स्मार्टफोन अक्सर एक फीचर और स्पेसिफिकेशन के दृष्टिकोण से अधिक दिलचस्प होते हैं, लेकिन लागत बहुत अधिक होती है। इन दिनों, यहां तक कि सस्ती स्मार्टफोन उन सभी सुविधाओं के साथ आते हैं, जिन्हें आप उच्च-रिज़ॉल्यूशन स्क्रीन, अच्छे कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4 जी कनेक्टिविटी सहित अधिक महंगी डिवाइसों पर देखने की उम्मीद करते हैं। आज हम टॉप 5 स्मार्टफोंस के बारे में बात करेंगे जो आप 20,000/- के अन्दर खरीद सकते हो!
हमने उन सर्वोत्तम स्मार्टफोंस की सूची तैयार की है जिन्हें आप आज से कम पर खरीद सकते हैं। 20,000, जिसमें आसुस, नोकिया, ऑनर, लेनोवो और इनफिनिक्स और आदि जैसे ब्रांडों के विकल्प शामिल हैं ....
Let's Check Out Top 5 Best Camera Phone Under 20000/-
1)VIVO Y51A
इस लिस्ट में पहला नाम आता है Vivo Y51A का ! Vivo Y51A की बात करें तो यह 23 जनवरी 2021 को रिलीज हुआ था! यह मोबइल 8GB RAM के साथ आता है और साथ में इसकी स्टोरेज की क्षमता 128GB है तथा इसको 512GB तक बढ़ाया जा सकता है! मोबाइल की डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.5 (inch) इंच की है तथा इसका रेसोलुशन 1080*2408 पिक्सल का है। मोबाइल के कैमरे की बात करें तो यह तीन मुख्य कैमरों के साथ आता है जो 48MP + 8MP + 2MP के हैं! सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है! इसमें आपको फींगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है! मोबाइल की बैटरी की बात करें तो यह 5000mAh के साथ आती है और इसमें 18W फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी आपको मिलता है! बात करे इसके प्रोसेसर की तो इसमें Qualcomm SM6115 Snapdragon 662 (11 nm) का प्रोसेसर मौजूद है। तथा यह Android 11 के आपॅरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
अधिक जानकारी.......
PRICE - FOR 6GB RAM & 64 GB Storage - 16,350/-
2) Realme 7 Pro
इस लिस्ट में हमने दूसरे नबंर पर Realme 7 Pro को रखा है । Realme 7 Pro की बात करें तो यह 14 सितम्बर 2021 को रिलीज हुआ था! यह मोबइल 6GB, 8GB RAM के साथ आता है और साथ में इसकी स्टोरेज की क्षमता 128GB है तथा इसको 512GB तक बढ़ाया जा सकता है! मोबाइल की डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.4 (inch) इंच की है तथा इसका रेसोलुशन 1080*2400 पिक्सल का है। मोबाइल के कैमरे की बात करें तो यह चार मुख्य कैमरों के साथ आता है जो 64MP + 8MP + 2MP + 2MP के हैं! सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है! इसमें आपको फींगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है! मोबाइल की बैटरी की बात करें तो यह 4500mAh के साथ आती है और इसमें 65W फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी आपको मिलता है! बात करे इसके प्रोसेसर की तो इसमें Qualcomm SM7125 Snapdragon 720G (8 nm) का प्रोसेसर मौजूद है। तथा यह Android 11 के आपॅरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
अधिक जानकारी.......
PRICE - FOR 6GB RAM &128 GB Storage - 19,600/-
3) Redmi Note 9 Pro Max
बात करें Redmi Note 9 Pro max
की तो इसे हमारी लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है। Redmi Note 9 Pro max की बात करें तो यह 12 मई 2020 को रिलीज हुआ था! यह मोबइल 6GB, 8GB RAM के साथ आता है और साथ में इसकी स्टोरेज की क्षमता 64GB, 128GB है तथा इसको 512GB तक बढ़ाया जा सकता है! मोबाइल की डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.6 (inch) इंच की है तथा इसका रेसोलुशन 1080*2400 पिक्सल का है। मोबाइल के कैमरे की बात करें तो यह चार मुख्य कैमरों के साथ आता है जो 64MP + 8MP + 5MP + 2MP के हैं! सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है! इसमें आपको फींगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है! मोबाइल की बैटरी की बात करें तो यह 5020mAh के साथ आती है और इसमें 33W फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी आपको मिलता है! बात करे इसके प्रोसेसर की तो इसमें Qualcomm SM7125 Snapdragon 720G (8 nm) का प्रोसेसर मौजूद है। तथा यह Android 10 के आपॅरेटिंग सिस्टम पर चलता है।PRICE - FOR 6GB RAM & 64 GB Storage - 14,999/-
For 6 GB RAM and 128 GB Storage - 17,499/-
4) Xiaomi Poco F1
Xiaomi Poco F1 की बात करें तो यह 27 अगस्त 2018 को रिलीज हुआ था! यह मोबइल 6GB, 8GB RAM के साथ आता है और साथ में इसकी स्टोरेज की क्षमता 64GB, 128GB , 256GB है तथा इसको 512GB तक बढ़ाया जा सकता है! मोबाइल की डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.18 (inch) इंच की है तथा इसका रेसोलुशन 1080*2246 पिक्सल का है। मोबाइल के कैमरे की बात करें तो यह दो मुख्य कैमरों के साथ आता है जो 12MP + 5MP के हैं! सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 20MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है! इसमें आपको फींगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है! मोबाइल की बैटरी की बात करें तो यह 4000mAh के साथ आती है और इसमें 18W फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी आपको मिलता है! बात करे इसके प्रोसेसर की तो इसमें Qualcomm SDM845 Snapdragon 845 (10 nm) का प्रोसेसर मौजूद है। तथा यह Android 8.1 के आपॅरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
PRICE - FOR 6GB RAM & 64 GB Storage - 18,999/-
For 6GB RAM & 128GB Storage -20,399/-
5) Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max
इस लिस्ट में अंतिम नाम Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max का है। Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max की बात करें तो यह 18 मार्च 2021 को रिलीज हुआ था! यह मोबइल 6GB, 8GB RAM के साथ आता है और साथ में इसकी स्टोरेज की क्षमता 64GB, 128GB है तथा इसको 512GB तक बढ़ाया जा सकता है! मोबाइल की डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.67 (inch) इंच की है तथा इसका रेसोलुशन 1080*2400 पिक्सल का है। मोबाइल के कैमरे की बात करें तो यह चार मुख्य कैमरों के साथ आता है जो 108MP + 8MP +5MP + 2MP के हैं! सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है! इसमें आपको फींगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है! मोबाइल की बैटरी की बात करें तो यह 5020mAh के साथ आती है और इसमें 33W फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी आपको मिलता है! बात करे इसके प्रोसेसर की तो इसमें Qualcomm SM7150 Snapdragon 732G (8 nm) का प्रोसेसर मौजूद है। तथा यह Android 11 के आपॅरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
PRICE - FOR 6GB RAM & 64 GB Storage - 18,999/-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें