TOP 5 Best Camera Phone Under 10000
महंगे स्मार्टफोन अक्सर एक फीचर और स्पेसिफिकेशन के दृष्टिकोण से अधिक दिलचस्प होते हैं, लेकिन लागत बहुत अधिक होती है। इन दिनों, यहां तक कि सस्ती स्मार्टफोन उन सभी सुविधाओं के साथ आते हैं, जिन्हें आप उच्च-रिज़ॉल्यूशन स्क्रीन, अच्छे कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4 जी कनेक्टिविटी सहित अधिक महंगी डिवाइसों पर देखने की उम्मीद करते हैं। आज हम टॉप 5 स्मार्टफोंस के बारे में बात करेंगे जो आप 10,000/- के अन्दर खरीद सकते हो!
हमने उन सर्वोत्तम स्मार्टफोंस की सूची तैयार की है जिन्हें आप आज से कम पर खरीद सकते हैं। 10,000, जिसमें आसुस, नोकिया, ऑनर, लेनोवो और इनफिनिक्स और आदि जैसे ब्रांडों के विकल्प शामिल हैं ....
Let's Check Out Top 5 Best Camera Phone Under 10000/-
1) Realme Narzo 10A
इस लिस्ट में पहला नाम आता है Realme Narzo 10A का ! Realme Narzo 10A की बात करें तो यह 22 मई 2020 को रिलीज हुआ था! यह मोबइल 3GB और 4GB RAM के साथ आता है और साथ में इसकी स्टोरेज की क्षमता 32GB, 64GB है तथा इसको 256GB तक बढ़ाया जा सकता है! मोबाइल की डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.5 (inch) इंच की है तथा इसका रेसोलुशन 720*1600 पिक्सल का है।मोबाइल के कैमरे की बात करें तो यह तीन मुख्य कैमरों के साथ आता है जो 12MP + 2MP + 2MP के हैं! सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है! इसमें आपको फींगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है! मोबाइल की बैटरी की बात करें तो यह 5000mAh के साथ आती है और इसमें 10W चार्जिंग का ऑप्शन भी आपको मिलता है! बात करे इसके प्रोसेसर की तो इसमें MediaTek Helio G70 (12 nm) का प्रोसेसर मौजूद है। तथा यह Android 10 के आपॅरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
अधिक जानकारी.......
PRICE - FOR 3GB RAM & 32 GB Storage - 8,999/-PRICE - FOR 3GB RAM & 32 GB Storage - 10,499/-
बात करें Motorola Moto E7 Plus की तो इसे हमारी लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है। Motorola Moto E7 Plus की बात करें तो यह 16 सितम्बर 2020 को रिलीज हुआ था! यह मोबइल 4GB RAM के साथ आता है और साथ में इसकी स्टोरेज की क्षमता 64GB है तथा इसको 512GB तक बढ़ाया जा सकता है! मोबाइल की डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.5 (inch) इंच की है तथा इसका रेसोलुशन 720*1600 पिक्सल का है।मोबाइल के कैमरे की बात करें तो यह दो मुख्य कैमरों के साथ आता है जो 48MP + 2MP के हैं! सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है! इसमें आपको फींगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है! मोबाइल की बैटरी की बात करें तो यह 5000mAh के साथ आती है और इसमें 10W चार्जिंग का ऑप्शन भी आपको मिलता है! बात करे इसके प्रोसेसर की तो इसमें Qualcomm SM4250 Snapdragon 460(11 nm) का प्रोसेसर मौजूद है। तथा यह Android 10 के आपॅरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
अधिक जानकारी.......
PRICE - FOR 3GB RAM & 32 GB Storage - 9,999/-
Realme 5i की बात करें तो यह 15 जनवरी 2020 को रिलीज हुआ था! यह मोबइल 3GB और 4GB RAM के साथ आता है और साथ में इसकी स्टोरेज की क्षमता 32GB, 64GB है तथा इसको 256GB तक बढ़ाया जा सकता है! मोबाइल की डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.5 (inch) इंच की है तथा इसका रेसोलुशन 720*1600 पिक्सल का है।मोबाइल के कैमरे की बात करें तो यह चार मुख्य कैमरों के साथ आता है जो 12MP + 8MP +2MP + 2MP के हैं! सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है! इसमें आपको फींगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है! मोबाइल की बैटरी की बात करें तो यह 5000mAh के साथ आती है और इसमें 10W चार्जिंग का ऑप्शन भी आपको मिलता है! बात करे इसके प्रोसेसर की तो इसमें Qualcomm SDM665 Snapdragon 665(11 nm) का प्रोसेसर मौजूद है। तथा यह Android 9.0 के आपॅरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
अधिक जानकारी.......
PREICE - FOR 3GB RAM & 32 GB Storage - 11.990/-
इस लिस्ट में अंतिम नाम Infinix Hot 9 का है। Infinix Hot 9 की बात करें तो यह 29 मई 2020 को रिलीज हुआ था! यह मोबइल 2GB, 3GB और 4GB RAM के साथ आता है और साथ में इसकी स्टोरेज की क्षमता 32GB, 64GB, 128GB है तथा इसको 256GB तक बढ़ाया जा सकता है! मोबाइल की डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.6 (inch) इंच की है तथा इसका रेसोलुशन 720*1600 पिक्सल का है।मोबाइल के कैमरे की बात करें तो यह तीन मुख्य कैमरों के साथ आता है जो 13MP + 2MP + 2MP के हैं! सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है! इसमें आपको फींगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है! मोबाइल की बैटरी की बात करें तो यह 5000mAh के साथ आती है! बात करे इसके प्रोसेसर की तो इसमें MediaTek Helio A25 (12 nm) का प्रोसेसर मौजूद है। तथा यह Android 10 के आपॅरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
अधिक जानकारी.......
PREICE - FOR 3GB RAM & 32 GB Storage - 9,499/-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें