Top 5 Best Camera Phone Under 7000
इस लेख में हम 7000 के तहत टॉप 5 बेस्ट कैमरा फोन पाते हैं।
भारत में 7,000 रुपये से कम कीमत वाले मोबाइल फोन इन दिनों फ्रंट और रियर-फेसिंग कैमरों का शानदार सेट पेश करते हैं। इस मूल्य वर्ग के फ़ोन बड़े स्क्रीन सेंसर का उपयोग करते हैं, जैसे कि F1.6 एपर्चर, OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) तंत्र, दोहरे-पिक्सेल चरण-डिटेक्शन ऑटोफोकस सिस्टम, सुविधा संपन्न ISPs के साथ तेज़ प्रोसेसर, RAW छवि फ़ाइल बचत विकल्प, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, और मेमोरी का भार।
तो आइए 7,000 के तहत टॉप 5 बेस्ट कैमरा फोन की जांच करते हैं।
1) Samsung Galaxy M02
इस लिस्ट में पहला नाम आता है Samsung Galaxy MO2 का ! Samsung Galaxy MO2 की बात करें तो यह 02 फरवरी 2021 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.5 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 206 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 720*1600 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास का प्रयोग किया गया है। इसमें 2GB, 3GB RAM है तथा 32GB की स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Mediatek MT6739W (28 nm) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे दो मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 13MP + 2MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 5MP का है। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 5000mAh की है !
PRICE - FOR 2GB RAM & 32 GB Storage - 6,999/-
2) Xiaomi Redmi 9A
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है Xiaomi Redmi 9A का। Xiaomi Redmi 9A की बात करें तो यह 07 जुलाई 2020 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.5 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 196 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 720*1600 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास का प्रयोग किया गया है। इसमें 2GB, 3GB, 6GB RAM है तथा 32GB, 128GB की स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Mediatek Helio G25 (12 nm) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे एक मुख्य कैमरा दिया गया है जो 13MP का हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 5MP का है। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 5000mAh की है !
PRICE - For 2 GB RAM and 32 GB Storage - 6,999/-
3) Infinix Smart 4
हमारी लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है Infinix Smart 4 को। Infinix Smart 4 की बात करें तो यह 03 नवम्बर 2020 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.82 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 207 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 720*1640 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास का प्रयोग किया गया है। यह 2GB
के साथ में मार्केट में उपलब्ध है तथा इसकी स्टोरेज क्षमता 32GB की है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Mediatek MT6761 Helio A22 (12 nm) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 9.0
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे एक मुख्य कैमरा दिया गया है जो 13MP का हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 8MP का है। इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के अतिरिक्त अन्य सेंसर भी मौजूद हैं।अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 6000mAh की है !
PRICE - For 2 GB RAM and 32 GB Storage - 6,999/-
4) Xiaomi Poco C3
Xiaomi Poco C3 की बात करें तो यह 16 अक्टूबर 2020 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.43 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 194 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 720*1600 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए पाण्ड ग्लास का प्रयोग किया गया है। यह 3GB तथा 4GB
के साथ में मार्केट में उपलब्ध है तथा इसकी स्टोरेज क्षमता 32GB, 64GB की है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Mediatek Helio G35 (12 nm) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे दो मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 13MP + 2MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 5MP का है। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 5000mAh की है !
PRICE - For 2 GB RAM and 32 GB Storage - 6,999/-
5) Itel Vision 1
इस लिस्ट में अंतिम नाम Itel Vision 1 का है। Itel Vision 1 की बात करें तो यह 17 फरवरी 2020 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.09 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 169 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 720*1560 है। यह 3GB RAM
के साथ में मार्केट में उपलब्ध है तथा इसकी स्टोरेज क्षमता 32GB है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Unisoc SC9863A का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे दो मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 8MP + 0.08MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 5MP का है। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 5000mAh की है ! अधिक जानकारी......
PRICE - For 2 GB RAM and 32 GB Storage - 6,999/-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें