Top 5 Best Camera Phone Under 25000
महंगे स्मार्टफोन अक्सर एक फीचर और स्पेसिफिकेशन के दृष्टिकोण से अधिक दिलचस्प होते हैं, लेकिन लागत बहुत अधिक होती है। इन दिनों, यहां तक कि सस्ती स्मार्टफोन उन सभी सुविधाओं के साथ आते हैं, जिन्हें आप उच्च-रिज़ॉल्यूशन स्क्रीन, अच्छे कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4 जी कनेक्टिविटी सहित अधिक महंगी डिवाइसों पर देखने की उम्मीद करते हैं। आज हम टॉप 5 स्मार्टफोंस के बारे में बात करेंगे जो आप 25,000/- के अन्दर खरीद सकते हो!
हमने उन सर्वोत्तम स्मार्टफोंस की सूची तैयार की है जिन्हें आप आज से कम पर खरीद सकते हैं। 25,000, जिसमें आसुस, नोकिया, ऑनर, लेनोवो और इनफिनिक्स और आदि जैसे ब्रांडों के विकल्प शामिल हैं ....
Let's Check Out Top 5 Best Camera Phone Under 25000/-
1) Samsung Galaxy F62
इस लिस्ट में पहला नाम आता है Samsung Galaxy F62 का ! Samsung Glaxy F62 की बात करें तो यह 22 फरवरी 2021 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.7 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 218 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2400 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास का प्रयोग किया गया है। इसमें 6GB, 8GB RAM है तथा 128GB की स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Exynos 9825 (7 nm) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे चार मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 64MP + 12MP + 5MP + 5MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 32MP का है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 7000mAh की है जो 25W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
PRICE - FOR 6GB RAM & 128 GB Storage - 23,999/-
2) OPPO F19 Pro
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है Oppo F19 Pro का। Oppo F19 Pro
की बात करें तो यह 17 मार्च 2021 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.43 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 172 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2400 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास का प्रयोग किया गया है। इसमें 8GB RAM है तथा 128GB , 256GB की स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Mediatek MT6779V Helio P95 (12 nm) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 11
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे चार मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 48MP + 8MP + 2MP + 2MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 16MP का है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 4310mAh की है जो 30W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
PRICE - FOR 8GB RAM & 128 GB Storage - 21,499/-
3) Xiaomi Mi 10i
हमारी लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है Xiaomi Mi 10i को। Xiaomi Mi 10i
की बात करें तो यह 08 जनवरी 2021 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.67 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 214.5 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2400 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रयोग किया गया है। इसमें 6GB, 8GB RAM है तथा 128GB की स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Qualcomm SM7225 Snapdragon 750G (8 nm) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे चार मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 108MP + 8MP + 8MP + 2MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 16MP का है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 4820mAh की है जो 33W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।PRICE - FOR 6GB RAM & 64 GB Storage - 21,999/-
4) Moto G 5G
Moto G 5G की बात करें तो यह 17 दिसम्बर 2020 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.7 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 212 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2400 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास का प्रयोग किया गया है। इसमें 4GB, 6GB RAM है तथा 64GB, 128GB की स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Qualcomm SM7225 Snapdragon 750G (8 nm) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे तीन मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 48MP + 8MP + 2MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 16MP का है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 5000mAh की है जो 20W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
PRICE - FOR 6GB RAM & 64 GB Storage - 24,999/-
5) OPPO RENO 3 PRO
इस लिस्ट में अंतिम नाम Oppo Reno 3 Pro का है।Oppo Reno 3 Pro
की बात करें तो यह 06 मार्च 2020 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.4 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 175 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2400 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रयोग किया गया है। इसमें 8GB, 12GB RAM है तथा 128GB , 256GB की स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Mediatek MT6779V Helio P95 (12 nm) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे चार मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 64MP + 13MP + 8MP + 2MP के हैं तथा इसमें दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं जो कि 44MP , 2MP के है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 4025mAh की है जो 30W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
PRICE - FOR 8GB RAM & 64 GB Storage - 24,990/-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें