Top 5 Best Camera Phone Under 35000
इस लेख में हम 35,000 के तहत टॉप 5 बेस्ट कैमरा फोन पाते हैं।
भारत में 35,000 रुपये से कम कीमत वाले मोबाइल फोन इन दिनों फ्रंट और रियर-फेसिंग कैमरों का शानदार सेट पेश करते हैं। इस मूल्य वर्ग के फ़ोन बड़े स्क्रीन सेंसर का उपयोग करते हैं, जैसे कि F1.6 एपर्चर, OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) तंत्र, दोहरे-पिक्सेल चरण-डिटेक्शन ऑटोफोकस सिस्टम, सुविधा संपन्न ISPs के साथ तेज़ प्रोसेसर, RAW छवि फ़ाइल बचत विकल्प, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, और मेमोरी का भार।
तो आइए 35,000 के तहत टॉप 5 बेस्ट कैमरा फोन की जांच करते हैं।
1) OPPO Reno 5Pro 5G
इस लिस्ट में पहला नाम आता है Oppo Reno5 Pro 5G का ! Oppo Reno5 Pro 5G की बात करें तो यह 05 जनवरी 2021 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.5 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 173 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2400 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रयोग किया गया है। यह 8GB तथा 12GB RAM के साथ में मार्केट में उपलब्ध है। तथा 128GB, 256GB की इसकी स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Mediatek MT6889Z Dimensity 1000+ (7nm) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 11
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे चार मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 64MP + 8MP + 2MP + 2MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 32MP का है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 4350mAh की है जो 65W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
PRICE - For 8 GB RAM and 128 GB Storage - 33,897/-
2) Xiaomi Mi 10T 5G
दूसरे मोबाइल की बात करें तो वह Xiaomi Mi 10T 5G हैं। यह 13 अक्टूबर 2020 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.6 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 216 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2400 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रयोग किया गया है। यह 6GB तथा 8GB RAM के साथ में मार्केट में उपलब्ध है। तथा 128GB की इसकी स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Qualcomm SM8250 Snapdragon 865 (7 nm+) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10 आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे तीन मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 64MP + 13MP + 5MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 20MP का है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 5000mAh की है जो 33W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
PRICE - For 8 GB RAM and 128 GB Storage - 34,999/-
3) One Plus 7T
तीसरे स्थान पर हमने One Plus 7T को रखा है। One Plus 7T की बात करें तो यह 27 सितम्बर 2019 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.5 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 190 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2400 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रयोग किया गया है। यह 8GB RAM के साथ में मार्केट में उपलब्ध है। तथा 128GB की इसकी स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Qualcomm SM8150 Snapdragon 855+ (7 nm) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे तीन मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 48MP + 16MP + 12MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 16MP का है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 3800mAh की है जो 30W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
PRICE - For 8 GB RAM and 128 GB Storage - 34,999/-
4) Realme X50 Pro
Realme X50 Pro की बात करें तो यह 01 जून 2020को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.44 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 209 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2400 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रयोग किया गया है। यह 6GB, 8GB, 12GB RAM के साथ में मार्केट में उपलब्ध है। तथा 128GB की इसकी स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Qualcomm SM8250 Snapdragon 865 (7 nm+) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे चार मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 48MP + 8MP + 2MP + 2MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें दो सेल्फी कैमरों का प्रयोग किया गया है जो 16MP व 2MP के हैं। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 4200mAh की है जो 65W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
PRICE - For 8 GB RAM and 128 GB Storage - 30,999/-
5) Oppo Reno 4 Pro
अंतिम मोबाइल की बात करें तो वह Oppo Reno 4 Pro है। Oppo Reno 4 Pro की बात करें तो यह 05 अगस्त 2020 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.5 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 161 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2400 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रयोग किया गया है। यह 8GB RAM के साथ में मार्केट में उपलब्ध है। तथा 128GB, 256GB की इसकी स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Qualcomm SM7125 Snapdragon 720G (8 nm) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे चार मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 48MP + 8MP + 2MP + 2MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 32MP का है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 4000mAh की है जो 65W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
PRICE - For 8 GB RAM and 128 GB Storage - 34,990/-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें