Top 5 Best Phone Under 40000
आज हम 40,000 के तहत 5 सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफ़ोन के बारे में बात करेंगे, जिनमें सर्वश्रेष्ठ कैमरा, बैटरी लाइफ, स्टोरेज, गेमिंग मोड, प्रदर्शन शामिल हैं और कुल मिलाकर वे आपके बजट में सर्वश्रेष्ठ हैं।
Realme, Oppo, vivo, Redmi कंपनी पहले से ही 40,000 के तहत अपना सबसे अच्छा फोन लॉन्च करती है। हमने पूर्ण विनिर्देश के तहत 40,000 के तहत शीर्ष 5 स्मार्टफोन की सूची बनाई है।
1) Samsung Galaxy S20 FE
इस लिस्ट में पहला नाम आता है Samsung Galaxy S20 FE का ! Samsung Galaxy S20 FE की बात करें तो यह 02
अक्टूबर 2020 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.5 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 190 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2400 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास का प्रयोग किया गया है। यह 6GB तथा 8GB RAM के साथ में मार्केट में उपलब्ध है। तथा 128GB , 256GB की इसकी स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Qualcomm SM8250 Snapdragon 865 (7 nm+) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे तीन मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 12MP +12MP + 8MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 32MP का है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 4500mAh की है जो 25W+ के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।दूसरे मोबाइल की बात करें तो वह है OnePlus 8 यह 21
अप्रैल 2020 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.5 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 180 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2400 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रयोग किया गया है। यह 8GB तथा 12GB RAM के साथ में मार्केट में उपलब्ध है। तथा 128GB , 256GB की इसकी स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Qualcomm SM8250 Snapdragon 865 (7 nm+) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे तीन मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 48MP +16MP + 2MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 16MP का है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 4300mAh की है जो 30W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।PRICE - For 8 GB RAM and 128 GB Storage - 39,999/-
3) Realme X50 Pro 256GB
तीसरे स्थान पर हमने Realme X50 Pro 256GB को रखा है। Realme X50 Pro
की बात करें तो यह 01
जून 2020 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.44 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 209 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2400 है। मोबाइल में प्रॉटेक्शनके लिए काॅर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रयोग किया गया है। यह 6GB, 8GB, 12GB RAM के साथ में मार्केट में उपलब्ध है। तथा 128GB की इसकी स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Qualcomm SM8250 Snapdragon 865 (7 nm+) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे चार मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 48MP +8MP + 2MP + 2MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें दो सेल्फी कैमरों का प्रयोग किया गया है जो 16MP व 2MP के हैं। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 4200mAh की है जो 65W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।PRICE - For 12 GB RAM and 256 GB Storage - 39,840/-
4) Apple iPhone SE 2020
Apple iPhone SE 2020 की बात करें तो यह 24
अप्रैल 2020 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.44 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 148 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 750*1334 है। यह 3GB RAM के साथ में मार्केट में उपलब्ध है। तथा 64GB,128GB, 256GB की इसकी स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Apple A13 Bionic (7 nm+) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह IOS 13
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो एक ही कैमरा दिया गया है। जो कि 7MP का है। तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 7MP का है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 1821mAh की है जो 18W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।PRICE - For 2 GB RAM and 64 GB Storage - 38,304/-
5) Vivo iQOO 3 5G
अंतिम मोबाइल की बात करें तो वह है Vivo iQOO 3 5G,
यह 04
मार्च 2020 को रिलीज हुआ ! यह मोबाइल 6.44 (Inch) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका वजन 214.5 (gm) ग्राम है। मोबाइल के रेसोल्यूशन की बात करे तो वह 1080*2400 है। यह 6GB, 8GB, 12GB RAM के साथ में मार्केट में उपलब्ध है। तथा 128GB, 256GB की इसकी स्टोरेज क्षमता है। बात करें प्रोसेसर की तो मोबाइल में Qualcomm SM8250 Snapdragon 865 (7 nm+) का प्रोसेसर मौजूद हैं और यह Android 10
आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की ओर ध्यान ले जाएँ तो इसमे चार मुख्य कैमरे दिए गए हैं जो 48MP +13MP + 13MP + 2MP के हैं तथा सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह 16MP का है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ अन्य कई सेंसर भी मिलते हैं। अन्त में बात करें बैटरी की तो वह 4400mAh की है जो 55W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।PRICE - For 12 GB RAM and 256 GB Storage - 39,990/-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें